Thursday, 6 February 2020

How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।


How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।



How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।


Setting of Hindi Keyboard Typing



हैलो दोस्तो! आज मैं आपको बताने जा रहा हॅूं कि कीबोर्ड में हिन्दी टाईपिंग या फिर देवनागरी या हिन्दी इंस्क्रिप्ट या मंगल टाईपिंग की सेटिंग कैसे करते हैं जिससे आप आसानी से हिन्दी में टाईपिंग कर सके क्योंकि बहुत बार हम हिन्दी की सेटिंग नहीं कर पाते हैं और टाईपिंग सीख सकते हैं।
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके  Hindi keyboard typing की Setting कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Start Menu s Control panel  Open  करना होगा ।
  •  या फिर कीबोर्ड से Windows+R करके Run Command  में CONTROL टाईप    करके OK करेंगे और Control panel खुल जायेगा।

        

       यह भी जरुर पढ़े Best Shortcut for Computer

       यह भी जरुर पढ़े  Boost English typing and accuracy

  • अब Region and Language पर क्लिक करेंगे।
  • अगर ये आप्शन नहीं दिखता है तो फिर आपको ऊपर View पर क्लिक करके Large Icon पर क्लिक करेंगें।

Control panel 

  • उसके बाद Keyboard and Language पर क्लिक करेंगे।


  • Change Keyboard पर क्लिक करेंगे।


  • अब Add पर क्लिक करेंगे।



  • फिर आपको बहुत सारी भाषा देखने को मिलेगा लेकिन आपको हिन्दी पर क्लिक करना है फिर कीबोर्ड पर क्लिक करेंगे फिर आप जिस पर टाईपिंग करना चाहते हैं (देवनागरी या हिन्दी इंस्क्रिप्ट) उस पर टिक कर देंगे और फिर ओके पर क्लिक करते हुए बाहर आ जायेगें।


  • फिर आपको टास्कबार में  English  और हिन्दी का ऑप्शन दिख जायेगा जिससे आप हिन्दी पर क्लिक करके कभी भी हिन्दी में टाईपिंग कर सकते हैं। इसकी एक शॉर्टकट की भी है  ALT + Shift  इसको प्रेस करके कहीं भी टाइप करें।

How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।

Setting of Hindi Keyboard Typing हिन्दी टाईपिंग  की सेटिंग कर पायेगें । जिससे आप आसानी से हिन्दी में टाईपिंग करे सकते हैं, चाहे वह देवनागरी / हिन्दी इंस्क्रिप्ट या मंगल टाईपिंग हो।


इस आर्टिकल में मैंने आपको हिन्दी कीबोर्ड की सेटिंग करना बताया । मुझे आशा है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। 


Thankyou ...




Wednesday, 15 January 2020

Boost English Typing Speed & Accuracy


Boost English Typing Speed & Accuracy


English Typing

हैलो दोस्तो, आज मैं आपके लिए टाईपिंग के कुछ टिप्स लेकर आया हॅू। अगर आप Typing सीखना चाहते हैं या Improve करना चाहते हैं। तो ये  ब्लॉग आपके के लिए ही है। इन टिप्स को Follow करके typing की स्पीड को Improve कर सकते हैं।

1-         हाथ का स्थान (Hand Position)- सबसे पहले आपको हाथ की Position को सही से रखना होगा। जिसमें “A S D F ” पर बांया हाथ तथा “ J K L :” पर दायें हाथ को रखेंगे, जिसे हम होम कीस भी कहते हैं। जिसमें आपको “F” and “J” पर से सही से रखना होगा। Home Keys से ही आप नम्बर कीस, अपर कीस तथा लोअर कीस पर हुँ सकते हैं।

Home Key

2-           कीबोर्ड को जाने (Know Your Keyboard)- अपने कीबोर्ड को अच्छे से जानने की कोशिश करें की कौन सी कीस कहॉ पर है और कैसे टाईप  करना है।
keyboard setting


3.               नियमित अभ्यास (Regular Practice)- अगर आप पहली बार टाइपिंग करने जा रहे हैं तो होम कीस का तथा सभी कीस का नियमित अभ्यास करें क्योंकि जितना आप अभ्यास करेंगे जायेंगे उतना ही जल्दी कीबोर्ड याद होता जायेगा। फिर किसी किताब से टाईप करना शुरू करें तथा Typing Master Software पर भी टाईपिंग कर सकते हैं।

लेकिन यदि आपको टाइपिंग आती है तो फिर सिर्फ नियमित अभ्यास की आवश्यकता है। जब आप टाईपिंग करे तो छोटे-छोटे शब्दों को थोड़ा जल्दी टाइप करने की कोशिश करें ताकि जितने ज्यादा शब्दों को टाईप करेंगे उतनी आपकी शब्द प्रति मिनट बढ़ेगी चाहे वह शब्द छोटे ही क्यों न हो।

साथ में छोटे-छोटे शब्दों से बड़ा शब्द बनता है। जिससे आपकी स्पीड दुगुनी हो जायेगी। क्योंकि

“Practice Makes a man Perfect”,

4-        शुद्धता (Accuracy)- टाईपिंग करने के साथ आपको शुद्धता (Accuracy) का भी ख्याल करना होगा। क्योंकि अगर आप Typing किसी Exam के लिए कर रहे हैं को आपकी एक्यूरेसी जितना ज्यादा होगी उतना अच्छा आप स्कोर करेंगे। अगर आपकी स्पीड 35 से 40 WPM (Word Per Minute) है तो । Accuracy भी अधिक महत्वपूर्ण होती है।

5-            ब्रेक लें (Take a Break)- टाइपिंग करने के साथ में आपको अपनी आंखों और हाथ की कलाई को आराम देना है क्योंकि आरम्भ में हम सोचते हैं कि कितनी जल्दी टाईपिंग सीख लें। इसलिए टाइपिंग के दौरान ब्रेक भी लेते रहे।


6-             टाईपिंग को रोचक (Interesting) बनाये - बहुत बार हमें टाईपिंग करने में बोरिंग लगता है। लेकिन हम बिन मन के टाईपिंग करते रहते हैं जिसकी वजह से टाईपिंग स्पीड बढ़ नहीं पाती है। इसलिए टाईपिंग को थोड़ा Interesting भी बना सकते हैं। जैसे- आप टाईपिंग वाला गेम भी खेल सकते हैं तथा टाईपिंग के दौरान अपनी पसंद का गाना भी सुन सकते हैं।

निष्कर्ष - इन टिप्स को Follow करते हैं तो आप जल्दी से टाईपिंग को सीख सकते है और अपनी Typing को Improve & Speed को भी बढ़ा सकते हैं। अगर ये ब्लॉग आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो को भी जरूर शेयर करें।☺️

Saturday, 11 January 2020

Best Shortcut key for computer.

Window+R
Best Shortcut key for computer.

Hye dosto aaj mai apko ek aisi shortcut key batane ja rah hu jo apki bahut help kr sakta h. Kyuki is shortcut key se bahut se program ko bina mouse ke bhi open kr sakte h. 

Jisko open krne ke liye hamko start menu m jakar us program ya phir software ko open krna padta h.like-- Start menu jakar software ko open karte h.

Example- MS paint, calculator, MS word, excel, PowerPoint, access, photoshop and corel draw etc jo daily ham use krte h. Lekin ab aisa nhi hoga. Window+R shortcut jo Run command ke naam se jante h.

Ismein command likhte hi apka program/software open ho jata h.





Press  Window Button + R 

Then type command jo open krna h program. 

Command likhne ke baad OK par click krna h.



Aap is shortcut key use karke apne kam ko jaldi se kr sakte ho.

I Hope ye Best shortcut key apko pasand aye aur aap isko use zarur ker ke dekhe.☺☺




Thursday, 8 June 2017

My First Blog



Muft Main Blog banaye 
Blogger.com se 

Yah Mera pahla blog hai. Is se aap muft main gyan bada sakte hai.
आओ ज्ञान बढाये।

How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।

How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे ( देवनागरी और हिन्दी...