Boost English Typing Speed & Accuracy
हैलो दोस्तो, आज मैं आपके लिए टाईपिंग के कुछ टिप्स
लेकर आया हॅू। अगर आप Typing सीखना चाहते हैं या Improve करना चाहते हैं। तो ये ब्लॉग
आपके के लिए ही है। इन टिप्स को Follow करके typing की स्पीड को Improve कर सकते हैं।
1- हाथ का स्थान (Hand Position)- सबसे पहले आपको हाथ की Position को सही से रखना होगा। जिसमें
“A S D F ” पर बांया हाथ तथा “ J K L :” पर दायें हाथ को रखेंगे, जिसे हम होम कीस भी कहते हैं।
जिसमें आपको “F” and “J” पर से सही से रखना होगा।
Home Keys से ही आप नम्बर कीस, अपर
कीस तथा लोअर कीस पर पहुँच सकते हैं।
Home Key |
2- कीबोर्ड को जाने (Know Your Keyboard)- अपने कीबोर्ड को अच्छे से जानने की कोशिश करें की कौन सी कीस कहॉ पर है और कैसे टाईप करना है।
3. नियमित अभ्यास (Regular Practice)- अगर आप पहली बार टाइपिंग करने जा रहे हैं तो होम कीस का तथा सभी कीस का नियमित
अभ्यास करें क्योंकि जितना आप अभ्यास करेंगे जायेंगे उतना ही जल्दी कीबोर्ड याद होता
जायेगा। फिर किसी किताब से टाईप करना शुरू करें तथा Typing Master Software पर भी टाईपिंग कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपको टाइपिंग आती है तो फिर सिर्फ नियमित
अभ्यास की आवश्यकता है। जब आप टाईपिंग करे तो छोटे-छोटे शब्दों को थोड़ा जल्दी टाइप
करने की कोशिश करें ताकि जितने ज्यादा शब्दों को टाईप करेंगे उतनी आपकी शब्द प्रति
मिनट बढ़ेगी चाहे वह शब्द छोटे ही क्यों न हो।
साथ में छोटे-छोटे शब्दों से बड़ा शब्द बनता है। जिससे आपकी स्पीड दुगुनी हो जायेगी। क्योंकि
“Practice Makes a man Perfect”,
साथ में छोटे-छोटे शब्दों से बड़ा शब्द बनता है। जिससे आपकी स्पीड दुगुनी हो जायेगी। क्योंकि
“Practice Makes a man Perfect”,
4- शुद्धता (Accuracy)- टाईपिंग करने के साथ
आपको शुद्धता (Accuracy) का भी ख्याल करना होगा।
क्योंकि अगर आप Typing किसी Exam के लिए कर रहे हैं को आपकी एक्यूरेसी जितना ज्यादा
होगी उतना अच्छा आप स्कोर करेंगे। अगर आपकी स्पीड 35 से 40 WPM (Word Per Minute) है तो । Accuracy भी अधिक महत्वपूर्ण होती है।
5- ब्रेक लें (Take a Break)- टाइपिंग करने के साथ
में आपको अपनी आंखों और हाथ की कलाई को आराम देना है क्योंकि आरम्भ में
हम सोचते हैं कि कितनी जल्दी टाईपिंग सीख लें। इसलिए टाइपिंग के दौरान ब्रेक भी लेते रहे।
6- टाईपिंग को रोचक (Interesting) बनाये - बहुत बार हमें
टाईपिंग करने में बोरिंग लगता है। लेकिन हम बिन मन के टाईपिंग करते रहते हैं जिसकी
वजह से टाईपिंग स्पीड बढ़ नहीं पाती है। इसलिए टाईपिंग को थोड़ा Interesting भी बना सकते हैं। जैसे- आप टाईपिंग वाला गेम भी खेल सकते हैं तथा टाईपिंग के
दौरान अपनी पसंद का गाना भी सुन सकते हैं।
निष्कर्ष - इन टिप्स को Follow करते हैं तो आप जल्दी से टाईपिंग को सीख सकते
है और अपनी Typing को Improve &
Speed को भी बढ़ा सकते हैं। अगर ये ब्लॉग
आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तो को भी जरूर शेयर करें।☺️
nice
ReplyDelete