Thursday, 6 February 2020

How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।


How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।



How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।


Setting of Hindi Keyboard Typing



हैलो दोस्तो! आज मैं आपको बताने जा रहा हॅूं कि कीबोर्ड में हिन्दी टाईपिंग या फिर देवनागरी या हिन्दी इंस्क्रिप्ट या मंगल टाईपिंग की सेटिंग कैसे करते हैं जिससे आप आसानी से हिन्दी में टाईपिंग कर सके क्योंकि बहुत बार हम हिन्दी की सेटिंग नहीं कर पाते हैं और टाईपिंग सीख सकते हैं।
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके  Hindi keyboard typing की Setting कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Start Menu s Control panel  Open  करना होगा ।
  •  या फिर कीबोर्ड से Windows+R करके Run Command  में CONTROL टाईप    करके OK करेंगे और Control panel खुल जायेगा।

        

       यह भी जरुर पढ़े Best Shortcut for Computer

       यह भी जरुर पढ़े  Boost English typing and accuracy

  • अब Region and Language पर क्लिक करेंगे।
  • अगर ये आप्शन नहीं दिखता है तो फिर आपको ऊपर View पर क्लिक करके Large Icon पर क्लिक करेंगें।

Control panel 

  • उसके बाद Keyboard and Language पर क्लिक करेंगे।


  • Change Keyboard पर क्लिक करेंगे।


  • अब Add पर क्लिक करेंगे।



  • फिर आपको बहुत सारी भाषा देखने को मिलेगा लेकिन आपको हिन्दी पर क्लिक करना है फिर कीबोर्ड पर क्लिक करेंगे फिर आप जिस पर टाईपिंग करना चाहते हैं (देवनागरी या हिन्दी इंस्क्रिप्ट) उस पर टिक कर देंगे और फिर ओके पर क्लिक करते हुए बाहर आ जायेगें।


  • फिर आपको टास्कबार में  English  और हिन्दी का ऑप्शन दिख जायेगा जिससे आप हिन्दी पर क्लिक करके कभी भी हिन्दी में टाईपिंग कर सकते हैं। इसकी एक शॉर्टकट की भी है  ALT + Shift  इसको प्रेस करके कहीं भी टाइप करें।

How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।

Setting of Hindi Keyboard Typing हिन्दी टाईपिंग  की सेटिंग कर पायेगें । जिससे आप आसानी से हिन्दी में टाईपिंग करे सकते हैं, चाहे वह देवनागरी / हिन्दी इंस्क्रिप्ट या मंगल टाईपिंग हो।


इस आर्टिकल में मैंने आपको हिन्दी कीबोर्ड की सेटिंग करना बताया । मुझे आशा है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। 


Thankyou ...




No comments:

Post a Comment

comment and share

How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे (देवनागरी और हिन्दी इंसक्रिप्ट) ।

How to Setting of Hindi Keyboard Typing (Devnagri / Hindi Inscript)| कीबोर्ड में हिन्दी लिखने की सेटिंग कैसे करे ( देवनागरी और हिन्दी...